Neemuch News: बस में चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, सोने के आभूषण समेत लाखों का सामान बरामद

Neemuch News: नीमचकेंट थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बसों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर कर दिया है। आरोपियों के लाखों के सामान बरामद किए गए हैं। जिसमें 1 सोने का हार, 1 सोने का बाजुबंद, 2 सोने के टाप्स 2 कान की सेहरी, 1 सोने की रकडी शामिल हैं, इनकी कुल कीमत 5 लाख रूपये तक है। साथ आरोपीयों के 04 मोबाइल फोन, घटना के वक्त पहने कपडे-बैग, 02 कटर और मास्टर चाबीयां जब्त की गई है।

ये है मामला

06 मई 2023 को फरियादीया अपने पियर नारायणगढ़ में शादी के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर नीमच बस स्टैण्ड से बस में बैठकर निम्बारहेडा जा रही थी। तभी बस में फरियादिया ने अपना बैग दो नंबर वाली सीट पर रख दिया था। और अपनी बड़ी बहन से 3 नंबर वाली सीट की तरफ से खिडकी के नीचे खड़ी बहन से बात कर रही थी। उसी समय 3 लड़के बस पर चढ़े और उसके बैग से सोने के आभूषण चुराकर ले गये। जब फरियादीया बैग के पास आई तो देखा कि बैग की चेन खुली हुई और अंदर रखा छोटा बैग भी गायब था। महिला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"