पति ने पत्नी पर केरोसिन डालकर लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Amit Sengar
Published on -

नीमच, कमलेश सारडा। मध्यप्रदेश के नीमच (Neemuch) जिले की मनासा तहसील के गांव अल्हेड में आज एक अजीब वाकया सामने आया। जहां प्रतिदिन की लड़ाई झगड़े में पति ने क्रोध में आकर पत्नी को केरोसिन डालकर जलाने का प्रयास किया। और आग लगने पर महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी इसी दौरान मोहल्लेवासियों ने घटना की जानकारी मनासा पुलिस को दी। वहीं महिला को तत्काल मनासा चिकित्सालय भेजा गया, जहां से महिला को नीमच जिला चिकित्सालय भेजा एवं गभीर स्थिति को देखते हुए उसे उदयपुर रेफर किया गया।

यह भी पढ़े…Beauty Tips : मात्र 10 रुपये में पाएं चेहरे पर चमक, जानिए कैसे

वहीं मौका देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। मनासा टी आई के एल दांगी ने नीमच हेडलाइंस को बताया की अल्हेड निवासी आरोपी कमलेश पाटीदार आये दिन लड़ाई झगड़ा करता था आज उसने अपनी पत्नी को केरोसिन डालकर मारने का प्रयास किया।

यह भी पढ़े…IMD Alert : 5 मौसम प्रणाली एक्टिव, मानसून ने बदली दिशा, दिखेगा प्रभाव, 17 राज्यों में 4 अक्टूबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें पूर्वानुमान

इस मामले में मनासा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी की तलाश जारी है। इस मामले में आरोपी के 15 वर्षीय पुत्र ने भी थाने पर आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News