Neemuch News : केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 60 किलो अफीम व 35 किलो डोडाचूरा जब्त

Amit Sengar
Published on -

Neemuch News : मध्य प्रदेश व राजस्थान केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अफीम व डोड़ाचुरा बरामद किया है। जिसमें 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। जबकि निशानदेही पर एक अन्य आरोपी को नीमच के मालखेड़ा से उठाया। बरामद डोड़ाचुरा व अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि अफीम व डोड़ाचुरा नीमच के मालखेड़ा से भरा गया था। जो जोधपुर पहुंचकर सप्लाई होना था।

यह है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, नीमच व कोटा केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की संयुक्त टीम ने चित्तौड़गढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। जहां एक लग्जरी बस से 30 थैलियों में 60 किलो अफीम तथा दो कट्टों में 35 किलो डोडाचूरा मिला। मौके से इंदौर निवासी बस ड्राइवर रामनिवास पिता कांता प्रसाद रघुवंशी तथा बड़वानी निवासी कंडक्टर दीपक पिता नत्थू यादव को गिरफ्तार किया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि अफीम व डोड़ाचूरा नीमच जिले के मालखेड़ा गांव से डोल किया है। इस आधार पर नारकोटिक्स ब्यूरो की एक टीम ने मालखेड़ा में दबिश दी। आरोपियों की निशानदेही पर गांव से कमलेश पिता हरिराम पाटीदार को गिरफ्तार कर साथ ले गई। मामले में तीनों को आरोपी बनाया है। जब्‍त डोडाचूरा व अफीम की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस डोडाचूरा व अफीम की सप्‍लाई जोधपुर में होनी थी।

उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि निरीक्षक अभिमन्यु शर्मा को गोपनीय सूचना मिली थी कि एक बस से बड़ी मात्रा में अफीम सप्लाई की जाने वाली है। सूचना के आधार पर अलग-अलग टीमें बनाई गई। टीमों को चेतक टोल प्लाजा निंबाहेड़ा भेजा। वहां हंस ट्रेवल्स की एक लग्जरी बस को रुकवा और नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय चित्तौड़गढ़ लाए। तलाशी लेने पर बस में 30 थैलियों में 59.620 किलो अफीम और दो कट्टों में 34.550 किलो डोडाचूरा मिला। जिसे जब्‍ती में लिया गया।

Neemuch News : केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 60 किलो अफीम व 35 किलो डोडाचूरा जब्त

नीमच से लोड हुआ मादक पदार्थ

बस के ड्राइवर रामनिवास व कंडक्‍टर दीपक ने पूछताछ में बताया कि यह मादक पदार्थ नीमच के मालखेड़ा से लोड किया गया। ड्राइवर के बताए पते पर एक अन्य टीम नीमच पहुंची। यहां संदिग्ध व्यक्ति के घर पर दबिश दी। जहां से कमलेश पिता हरिराम पाटीदार को डिटेन कर चित्तौड़गढ़ लाए। जहां पूछताछ के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि यह माल जोधपुर सप्लाई होना था।

तीन दिन में इक्‍कठी की अफीम

बताया जा रहा है कि 60 किलो अफीम को नीमच जिले के विभिन्‍न हिस्‍सों से 3 दिन में एकत्रित किया गया। इसके बाद इसे इंदौर से जोधपुर के बीच चलने वाली हंस ट्रेवल्स की लग्जरी बस में लोड किया गया।

कई नामी तस्कर भूमिगत

बड़ी मात्रा में अफीम पकड़ में आने के बाद नीमच के कई नामी व कुख्‍यात तस्कर भूमिगत हो गए। क्योंकि नारकोटिक्स टीम के हत्थे मादक पदार्थ सप्लाई करने वाला पैडलर चढ़ गया है। जिससे अफीम के अन्य स्रोतों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News