Neemuch News : साहब हम कितना भी पढ़ लिख ले अच्छी नौकरियों पर चले जाएं, अच्छा काम करें लेकिन आज भी दूसरे समाज वाले हमें हीन भावना की नजरों से देखते हैं, लेकिन आपके विश्व हिंदू परिषद ने हमें इस लायक समझा, हमें अपने बीच बिठाया और हमारा सम्मान किया, आज का दिन हम कभी नहीं भूलेंगे, यह कहते हुए बांछड़ा समुदाय से आने वाली प्रतिभावान बालक बालिकाओं की आंखों में आंसू आ गए। दरअसल देश में अब जात-पात की भावना तो खत्म होती जा रही है लेकिन एक समुदाय ऐसा भी है जिसे आज भी हीन नजरों से देखा जाता है। बांछड़ा समुदाय से आने वाले लोगों को समाज में सम्मान नहीं मिलता चाहे उनमें कितनी ही प्रतिभा हो लेकिन बांछड़ा समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का अनूठा प्रयास विश्व हिंदू परिषद नीमच प्रखंड ने किया। डॉक्टर अंबेडकर जयंती पर विश्व हिंदू परिषद नीमच प्रखंड द्वारा बांछड़ा समाज से आने वाली 100 से अधिक प्रतिभाओं को दुपट्टा उड़ा कर प्रशंसा पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया।
विहिप जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर पिछड़े हुए दलित समाज को मुख्यधारा में लाने और जातिगत भेदभाव को दूर करने के लिए काम किया प्रतिफल स्वरूप आज सामाजिक दृष्टिकोण में काफी सुधार आया है उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए आज विश्व हिंदू परिषद नीमच प्रखंड ने बांछड़ा समुदाय बाहुल्य रहवासी क्षेत्र में पहुंचकर बांछड़ा समुदाय से आने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
बांछड़ा समुदाय में ऐसी कई प्रतिभाएं हैं जो कुरीतियों की अपेक्षा, शिक्षा, नोकरी, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन कर रही है, ऐसी ही प्रतिभाओं को विश्व हिंदू परिषद द्वारा नीमच मनासा रोड पर स्थित नीलकंठ गांव में नीलकंठ महादेव मंदिर के मुख्य द्वार के सामने राम रसोड़ा परिसर में दुपट्टा उड़ा कर प्रशंसा पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही राम दरबार, भारत माता और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह सामाजिक समरसता प्रमुख दीपक मकवाना, विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला व जिला मंत्री कैलाश मालवीय द्वारा किया गया पश्चात सम्मान समारोह आयोजित हुआ और उपरोक्त अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया, आयोजन का संचालन प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव ने किया।
इस दौरान विभाग सेवा प्रमुख सत्यनारायण पाटीदार, विभाग गौ रक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर, विभाग संयोजक लक्की बड़ोलिया, जिला मातृशक्ति रेखा वर्मा, जिला सह संयोजिका मातृशक्ति माया दवे, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख किशन अंदानी, जिला अर्चक संपर्क प्रमुख रामअवतार शर्मा, जिला प्रचार प्रसार विनोद जयसवार, जिला सहसंयोजक अनिल सिंह सिसोदिया, सहित कई विशिष्ट जन मौजूद रहे।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट