बिजली सब्सिडी के मामले में छठे स्थान पर नीमच, 1 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिला लाभ

नीमच, कमलेश सारड़ा। बिजली की सब्सिडी लेने में हम संभाग में दूसरे नंबर पर है। बिजली कंपनी ने पिछले 30 दिन में संभाग में 13 लाख उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी दी। इसमें जिले के 1.27 लाख उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाया और बिजली पर सब्सिडी ली। संभाग में पहले नंबर पर उज्जैन और तीसरे नंबर पर मंदसौर और देवास रहे है वहीं नीमच (Neemuch) शहर का छठें स्थान पर रहा।

बिजली कंपनी ने गृह ज्योति योजना चला रखी है। इसमें कंपनी द्वारा बिजली पर सब्सिडी दी जाती है। 30 दिन में अधिकतम 150 यूनिट खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट तक 100 रुपए में बिजली दी जाती है। 150 यूनिट तक की खपत वाले उपभोक्ता इसके दायरे में आते हैं। 30 दिन में 150 यूनिट और औसत प्रतिदिन 5 यूनिट अधिकतम खपत वाले उपभोक्ता ही इस योजना के लिए पात्रता रखते हैं। उज्जैन संभाग में 13 लाख उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाया। योजना में बिजली कंपनी ने 59 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।