नीमच में पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने का मामला, 100 लोगों पर FIR दर्ज, थाना प्रभारी को पद से हटाया गया, देखें खबर

पुलिस को बंधक बनाने और तोड़फोड़ के मामले में 100 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। पुलिस और प्रशासन इस मामले में जांच कर रहे हैं ताकि दोषियों को दंड दिया जा सके।

Sanjucta Pandit
Published on -

Neemuch News : मध्य प्रदेश का नीमच जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। इसी कड़ी में सिंगोली थाना प्रभारी उमेश यादव के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बड़ा कदम उठाया है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और सिंगोली थाना प्रभारी उमेश यादव को हटाकर उनकी जगह जीरन टीआई शिव कुमार यादव को नियुक्त किया। वहीं, पुलिस लाइन से बीएल भाभर को जीरन का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। साथ ही जांच की पूरी जिम्मेदारी जावद एसडीओपी को सौंपी गई है।

दरअसल, मामला मनासा थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव का है। जब ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने 35 किलो डोडाचूरा जब्त किया था और इसे 54 किलो दिखाया गया। साथ ही युवक को छोड़ने के एवज में 40 लाख रुपये की मांग की गई।

MP

जानें पूरी घटना

बता दें कि पुलिस ने 24 वर्षीय नीलेश को 54.3 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया था। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस की टीम आरोपी को लेकर गांव पहुंची थी। तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी के आगे JCB खड़ी कर दी। केवल इतना ही नहीं, पुलिस कर्मियों को बंधक भी बनाए रखा। साथ ही पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। अंत में हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने टियर गैस फायरिंग की।

FIR दर्ज

जिसके बाद पुलिस ने मामले में 100 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। जिन पर बलवा, शांति भंग, सरकारी कामों में बाधा सहित अन्य कई धाराएं लगाईं थी। वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया है। साथ ही मुखबिर तंत्रों को एक्टिव कर दिया गया है, ताकि जल्द-से-जल्द दोषियों को पकड़कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।

नीमच, कमलेश सारडा


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News