7 करोड़ की लागत से विकास की उड़ान भरेगा नीमच, विधायक ने किया भूमि पूजन

Sanjucta Pandit
Published on -

Neemuch News : नीमच के विकास अध्याय में एक और सुनहरा पन्ना जुड़ने जा रहा है। जिसके अंतर्गत, हवाई पट्टी बाउंड्रीवाल एवं डामरीकरण सहित इसका विस्तार किया जा रहा है। जिसके लिए भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक दिलीप सिंह परिहार ने हिस्सा लेते हुए कुल 7 करोड़ 18 लाख की लागत का भूमिपूजन किया।

नई उड़ान भरेगा नीमच- विधायक

इस दौरान विधायक ने कहा कि नीमच की हवाई पट्टी अपने आप में कई इतिहास संजोए हुए हैं। इसके विस्तार एवं सौंदर्यीकरण से जिला विकास की गति में एक नई उड़ान भरेगा। आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा शहर विकास में अनेकों कार्य क्षेत्र में करवाए हैं।

औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण जहां हजारों लोगों को रोजगार देने का माध्यम बना है तो वहीं डबल इंजन की सरकार ने यहां केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत, ओवर ब्रिज, पायलट ट्रेनिंग सेंटर जैसी बहुआयामी योजनाओं को पटल पर लाकर विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। जिसके फलस्वरूप आने वाले समय में सीएम राइस स्कूल का भी निर्माण के लिए हम प्रयास करेंगे।

ये सभी रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमन्त हरित, मण्डल अध्यक्ष मोहन राणावत, संतोष चोपड़ा, नारायण खंडेलवाल, मनोहर सिंह सोलंकी, सुरेश नागदा,कोकु शर्मा, ऊदल प्रसाद हायरी, प्रताप सिंह शक्तावत सहित ग्रामीणजन अधिकारी कर्मचारी रहे उपस्थित।

7 करोड़ की लागत से विकास की उड़ान भरेगा नीमच, विधायक ने किया भूमि पूजन

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News