नीमच,कमलेश सारडा। जावद नगर तथा पूरे विधानसभा क्षेत्र में सात में से छह नगर परिषद में भाजपा (bjp) की एकतरफा जीत के बाद अब निगाहें नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर है तथा संबंधित पार्षद अपना-अपना दांव खेल रहे हैं। लेकिन पूरा मामला कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र का है, इसलिए अंतिम मोहर सकलेचा की ही लगेगी ऐसा माना जा रहा है।
यह भी पढ़े…बचे हुए चावल से बनाए 6 टेस्टी डिश
अगर हम बात करें जावद नगर की तो जावद नगर में कुल 15 वार्ड है, उसमें से 13 वार्डो में भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की, जिसके चलते यहां का बोर्ड भाजपा का बनना तय है। यहां अध्यक्ष पद हेतु पिछड़ा अनारक्षित है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि कौन इस बोर्ड पर काबिज होगा इसके लिए जन चर्चा में बात जरूर अलग-अलग हो रही है लेकिन बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के करीबी माने जाने वाले पार्षद सोहन माली का नाम लगभग तय है क्योंकि सोहन माली ने भाजपा के वार्ड क्रमांक 5 से बड़े मतों से विजय हासिल की यह वार्ड भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम काबरा का है।
यह भी पढ़े…नेशनल हेल्थ मिशन में निकली बंपर भर्तियां, इस तारीख से पहले करें आवेदन
अब चुकी मंत्री की गुड लिस्ट में होने के कारण नगर परिषद अध्यक्ष के लिए सोहन माली का नाम लगभग तय माना जा रहा है। इसी प्रकार अगर बात करें जावद नगर में उपाध्यक्ष पद के लेकर जिसमें 2 – 3 नाम अलग-अलग चल रहे हैं लेकिन जल्द ही एक नाम पर सहमति बन जाएगी। इसी प्रकार नगर परिषद अठाना की बात करें जो कि सामान्य महिला आरक्षित है। यहां पर प्रमुख रूप से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राकेश बैरागी की पत्नी ललिता बैरागी का नाम सामने आ रहा है। इसी प्रकार सरवानिया महाराज में भी नगर परिषद अध्यक्ष हेतु रूपेंद्र जैन का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है यहां पर अनारक्षित पुरुष अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित है।