आरएसएस के गढ़ मे पीएफआई की एंट्री, भाजपा कांग्रेस को शिकस्त देकर नीमच में बना दिए तीन पार्षद

Amit Sengar
Published on -

नीमच,कमलेश सारडा। नीमच (Neemuch) जिले मे इस बार जो कमाल आम आदमी पार्टी भी नही दिखा सकी वो कमाल भारत सरकार के निशाने पर रही एसडीपीआई ने दिखा दिया। पूरे मध्यप्रदेश मे सबसे बेहतर प्रदर्शन नीमच के वार्ड 10 मे अरबिना बी, वार्ड 11 मे जाफर शाह और मनासा के वार्ड 14 से आमना बी ने किया और कांग्रेस भाजपा को शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की।

भारत सरकार और जाँच एजेंसियों के निशाने पर रहा पीएफआई

पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया हमेशा भारत सरकार और देश की बड़ी जाँच एजेंसियों के निशाने पर रहा। केरल मे आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वंम सेवक संघ के कई बड़े नेताओ की हत्या के आरोप भी पीएफआई पर लगे है। अपने मजबूत कैडर, और विशेष रणनीति के लिए पीएफआई जाना जाता है। पीएफआई की पॉलिटिकल विंग एसडीपीआई, छात्र विंग सीएफआई, महिला विंग डब्ल्यूएफआई सहित कई क्षेत्रों मे कार्य वाला संघटन है। इस संघटन की नीमच में एंटी बदलते राजनीति के संकेत तो नहीं है


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News