नीमच नगर पालिका के 40 वार्डों का आरक्षण हुआ तय, देखें

नीमच,कमलेश सारडा। निकाय चुनाव को लेकर आज नीमच (neemuch) के कलेक्ट्रेट कार्यालय में वार्ड आरक्षण प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हुई। जिसमें सबसे पहले नीमच नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों के आरक्षणों की प्रक्रिया पूरी की गई। जिसके बाद एक घंटे का समय भी दावे व आपत्तियों के लिए दिया गया था।

नगर पालिका नीमच के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही एडीएम नेहा मीना एसडीएम डॉ. ममता खेड़े, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवानी गर्ग, सीएमओ नीमच सीपी राय व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को पूरी की गई।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”