नीमच| श्याम जाटव| नीमच हर रोज कोरोना की जंग जीतने की ओर अग्रसर हो रहा है। शुक्रवार को नीमच में 44 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है। वे स्वस्थ होकर अपने घर लोट चुके है। अब कुल 187 लोग पूरी तरह कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके है। शु्क्रवार को कोविड केयर सेन्टर कस्तूरबा गांधी छात्रावास नीमच सिटी से 23 लोग, डाईट बालिका छात्रावास से 9 लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे।
जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे, एसपी मनोज कुमार राय, अपर कलेक्टर विनय कुमार धोका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ.बीएल रावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एस एल शाक्य, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल ने पुष्प वर्षा कर, स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया और उन्हे शुभकामनाएं दी।
शुक्रवार को ही भोलियावास छात्रावास नीमच के कोविड केयर सेन्टर से 6, महिला बस्ती गृह नीमच से 3, जिला अस्पताल से 2 और इन्दौर से एक कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटा है। इस तरह अब तक कुल 187 लोग कोरोना को हरा कर पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है। शुक्रवार को डिस्चार्ज हुए 44 लोगों में एक नीमच, एक पडदा, 2 उम्मेदपुरा के व शेष जावद के है।