नीमच में किसानों में खुशी की लहर, कृषि उपज मंडी में पोस्तादाना के मिल रहे अच्छे भाव

Avatar
Published on -

नीमच, कमलेश सारडा। इन दिनों नीमच (Neemuch) कृषि उपज मंडी में पोस्तादाने के ऐतिहासिक भाव मिलने से किसान बेहद खुश है। दरसअल ऐसा पहली बार हुआ है जब किसानों को एक क्विंटल पोस्तादाना के डेढ़ लाख रुपये ऊपर के भाव मिल रहे है। जब कि आज से पहले किसानों को एक क्विंटल पोस्तादाना के भाव 80 हजार के लगभग मिलते रहे है। पोस्तादाने के ऐतिहासिक भाव मिलने से किसान बहुत खुश है। जिसके बाद किसानों ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें… Biological E वैक्‍सीन होगी 90% प्रभावी, अक्टूबर से हो सकती है उपलब्ध

दरअसल पोस्ता दाना के अच्छे भाव मिलने की वजह अन्य देशों से इस की आयत बंद होना बताया जा रहा है। जिसकी वजह से देश के किसानों को उसके अच्छे भाव मिल रहे हैं। किसानों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बाद कृषि केंद्र खुले हैं। और उसमें अच्छी बिक्री हो रही है। वहीं 2019 के बाद टर्की से सरकार ने पस्तफाने का आयात बंद कर दिया था । 2019 में पोस्ता दाना ₹500 किलो था, जिसके बाद 2020 और 2021 में इसकी कीमत बढ़ के सीधे 1500 रुपए किलो हो गई। जिससे किसानों को काफी फायदा मिल रहा है मोदी जी का कहना था कि किसानों को फायदे की खेती कराना है और वह हो रहा है। इसके चलते किसान बहुत खुश है। और इसी तरह किसानों को अच्छे भाव मिलते रहे ऐसी आशा किसानों ने की है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur