MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Neemuch News: नीमच में नवोदय विद्यालय के लाइब्रेरियन शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच शुरू

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Neemuch News: नीमच में नवोदय विद्यालय के लाइब्रेरियन शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच शुरू

Neemuch News : मध्यप्रदेश के नीमच से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां जवाहर नवोदय विद्यालय में 3 दिन से लापता प्रेमाराम चौधरी लाइब्रेरियन की आज लाश मिली, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

 

3 दिनों से था लापता

दरअसल, मामला नीमच जिले के रामपुरा तहसील मुख्यालय में भारत सरकार के अधीनस्थ जवाहर नवोदय विद्यालय का है। जहां लाइब्रेरियन प्रेमाराम चौधरी पिछले 3 दिनों से लापता था। जिसकी आज सुबह चंबल नदी पंप हाउस के पास तैरता मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, लाइब्रेरियन प्रेमाराम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। जिससे हत्या या आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मौत के कारणों का होगा खुलासा

बता दें कि इससे पहले भी इस प्रकार की घटना नवोदय विद्यालय के छात्रों के साथ हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची है और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी आनन्द सिंह आजाद ने बताया कि नवोदय विद्यालय के लाइब्रेरियन प्रेमाराम का शव रिंगवाल के समीप मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।मामले में मर्ग कायम कर लिया है और पूछताछ जारी है। जिसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा किया जा सकेगा।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट