MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले

Written by:Harpreet Kaur
Published:
तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले

नीमच, कमलेश सारडा। मध्यप्रदेश के नीमच में तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले किए गए है। चुनाव आयोग के आदेश पर पिछले 3 वर्ष से एक ही जगह तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने इधर-उधर कर दिया है।

यह भी पढ़ें…. Indian Railways Update : ट्रेनों में लगी अनारक्षित बोगी, जनरल टिकट लेकर कर सकते हैं यात्रा

जारी आदेशों के अनुसार तहसीलदार अलोक सोनी तहसीलदार नीमच के ग्रामीण बनाया गया है, जबकि तहसीलदार अजय हिंगे कार्यालय भू अभिलेख में अटेच किया गया है। इसके अलावा नायब तहसीलदार प्रशस्तिसिंह को नीमच से टप्पा तहसीदार रतनगढ, मोनिका जैन सहायक अधीक्षक भू अभिलेख को नायब तहसीदार नीमच व नायब तहसीदार पिंकी सांठे को तहसील नीमच नगर से नायब तहसीलदार रामपुरा के पद पर पदस्थ किया गया है।