Neemuch News : मध्यप्रदेश के नीमच जिले में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना सामने आई है। जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने रास्ता रोककर लोगों के साथ लूटपाट करते हुए मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। जिसके बाद उनके पास से नकदी एवं सोने की चेन लेकर फरार हो गए। आनन-फानन में पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में करवाई। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आइए विस्तार से जानें पूरा मामला…
गाड़ी की टूटी क्लच प्लेट
दरअसल, मामला रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीप जनोद कुंडलिया मार्ग का है, जहां कुकड़ेश्वर निवासी यशवंत और श्यामलाल अपनी बोलेरो गाड़ी से खेत पर जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी गाड़ी की क्लच प्लेट टूट गई। जिसे ट्रैक्टर द्वारा टोचन कर वापस कुकड़ेश्वर की तरफ जाने लगे। इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और मारपीट शुरू कर दी। जिसमें सभी लोग घायल हो गए हैं। जिनका इलाज जारी है।
खुलेआम राहगीरों के साथ लूट
मामले को लेकर यशवंत ने बताया कि हमलावरों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थी जो लूटपाट कर फरार हो गए। इधर, पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत घायलों को रामपुरा पुलिस थाना लाया गया, जहां पुलिस ने अपराध दर्ज कर घायलों का मेडिकल करवाकर मामले को विवेचना में लिया है। बता दें कि रामपुरा क्षेत्र में इस प्रकार खुलेआम राहगीरों के साथ लूट की यह पहली घटना है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट