इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। शहर के उद्योगपतियों व बरदरी – लिंबोदागिरी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट को सम्मानित किया गया। शनिवार को सम्मान समारोह व संवाद कार्यक्रम विजय नगर स्थित ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर नक्षत्र में संपन्न हुआ। यह सम्मान वर्षो से उपेक्षित बरदरी – लिंबोदागिरी इंडस्ट्रियल एरिया की बिजली, पानी, सड़क और स्वच्छता जैसी मूलभूत आवश्कताओं को तत्काल पुरा करने के लिए किया गया।
यह भी पढ़ें…MP School : 9वीं-12वीं के छात्रों के लिए शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, आदेश जारी
कार्यक्रम संयोजक भाजपा युवा नेता श्री लोकेश अवस्थी लक्की ने बताया कि उद्योगपतियों की मांग के अनुसार इस क्षेत्र को शहरी फीडर से जुड़ने के बाद विद्युत प्रदाय होने लगा है इसके लिए एसोसिएशन द्वारा जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट को स्मृति चिन्ह देकर शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में शहर भर के उद्योगपति शामिल हुए।
यह भी पढ़ें…ओबीसी आरक्षण को लेकर वीडी के निशाने पर दिग्विजय और कमलनाथ
आयोजित सम्मान समारोह की शुरुआत मंत्री श्री सिलावट ने दीप प्रज्वलन के साथ की। उन्होनें मौजूद उद्योगपतियों के साथ संवाद किया और क्षेत्र की समस्याओं को जान कर तत्काल निराकरण का भरोसा दिलाया। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कासट ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र को मंत्री सिलावट के सतत प्रयास से काफी से सुविधाएं मिल रही है लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। सिलावट ने उद्योगपतियो के लिए 3 करोड रुपए के विद्युत मंडल के कार्य कराए हैं डेढ़ करोड़ का तालाब निर्माण भी चल रहा है। आयोजन में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता, इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष श्री सचिन बंसल, लघु उद्योग भारती के शहर अध्यक्ष श्री शिव नारायण शर्मा, सचिव श्री मनोज तिवारी, एआईएमपी अध्यक्ष श्री प्रमोद डफरिया, सचिव श्री मनोज सोनी सहित बडी संख्या में उद्योगपति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेश अवस्थी लक्की ने किया।
कार्यक्रम के दौरान इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल ने MPBreakingnews को बताया कि मंत्री सिलावट के अथक प्रयासों से उपेक्षित उद्योगिक क्षेत्रों को जो सुविधाएं मुहैया हो रही हैं हम सभी उसके लिए उनके दिल से आभारी है।