निवाड़ी, मयंक दुबे। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में दो दिन पहले महिला स्वास्थ्यकर्मी की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कार जप्त की है। घटना का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने बताया कि, मृतका आभा तिवारी आयुश विभाग जेरोन में नर्स के पद पर कार्यरत थी, और अपने दो बच्चों के साथ पिछले 10 साल से पृथ्वीपुर में रह रही थी, जिसका 7 फरवरी 2022 को पृथ्वीपुर में सडक किनारे झाड़ियों में संदिग्ध हालत में उसका शव पड़ा मिला था, जिसके शरीर पर दिख रहे चोटों के निशानों से मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज आरोपियों की तलाश की गई।
यह भी पढ़े.. ISRO करेगा अगस्त में चंद्रयान-3 लाॅन्च, अब तक कुल 471 उपग्रह हो चुके हैं लाॅन्च
सीसीटीवी फुटेज व साइबर सेल की मदद से मामले की गहन छानबीन के बाद दो लोगों अनिल चतुर्वेदी जो आयुश विभाग नेगुवा में के पद पर पदस्थ है व उसके साथी रोहित यादव को गिरफ्तार किया गया, जिसमें पूछताछ दौरान अनिल ने बताया कि उसके मृतका के साथ संबंध थे और वह दबाब बनाकर लगातार पैसों की मांग करती आ रही थी, जिससे परेशान होकर उसने अपने साथी रोहित यादव को कार सहित बुलाने के साथ ही मृतका आभा तिवारी को भी सुबह 4 बजे पैसे लेने के लिये कृषि उपज मण्डी के पास बुलाया और मृतका के आते ही पहले उसे अल्टों कार से टक्कर मारी उसके बाद सिर में डण्डा मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने घटना में उपयोग की गई कार सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।