निवाड़ी, मयंक दुबे। निवाड़ी (Niwari) जिले के केना गांव में दो दिन पूर्व हुए बुजुर्ग किसान हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वहीं हत्या (murder) में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बतादें कि पकड़े गये युवक ने 20 मई की रात घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें…बीजेपी विधायक ने सीएम से की बैंक वसूली में राहत देने की मांग, पत्र लिखा
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अलोक कुमार सिंह ने बताया कि निवाड़ी थाना क्षेत्र के केना गांव में 21 मई की सुबह बुजुर्ग किसान श्यामलाल कुशवाहा का लहूलुहान शव उसके घर में पड़ा मिला था। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। वहीं पुलिस और एफएसल टीम ने घटना स्थल सबूत इक्कठा किये। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम (Post mortem) कराने के बाद मामले की तहकीकात शुरू की। जहां जांच के दौरान संदेह के आधार पर श्यामलाल के घसरपुरा निवासी एक रिश्तेदार काशीराम कुशवाहा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ में काशीरामने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह श्यामलाल का भनेज दमाद लगता है। और उसका श्यामलाल के घर अधिकांश आना-जाना रहता था। कुछ दिन पहले श्यामलाल के किसी बात को लेकर काशीराम के बीच न केवल कहासुनी हुई थी बल्कि एक दूसरे के बीच हाथापाई तक हो गई थी। उस समय तो काशीराम मौके से चला गया, लेकिन अपने इस अपमान का बदला लेने की ठानी। काशीराम ने अपनी बहिन के यहां यूपी (UP) के बरुआसागर कस्बे से एक कुल्हाड़ी खरीदी और अगली रात कैना गांव पहुंचकर सोते समय श्यामलाल कुशवाहा की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दिया। वही हत्या करने के बाद कुल्हाड़ी को एक रेत के ढेर में छुपाकर फरार हो गया। पुलिस को घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। मामला उजागर होने पर वैधानिक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।