MP Breaking News
Thu, Dec 11, 2025

अवैध हथियारों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, चाकू, कट्टा और एक रिवॉल्वर बरामद

Written by:Amit Sengar
प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस को दिए गये निर्देशों के परिपालन में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा राज्य में लूट, चोरी, नकबजनी, अवैध हथियारों के निर्माण एवं विक्रय जैसी घटनाओं में लिप्त अपराधियों पर नकेल कसने के लिये निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
अवैध हथियारों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, चाकू, कट्टा और एक रिवॉल्वर बरामद

Niwari News : प्रदेश में अपराधों की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए एक गंभीर चुनौती बन गई हैं। वहीं मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की जेरोन थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू, एक कट्टा और एक रिवॉल्वर बरामद की गई है।

बता दें कि पुलिस द्वारा जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अवैध हथियार लेकर घूम रहे है पुलिस ने टीम तैयार कर मुखबिर के बताए स्थान पर टीम ने जब दबिश दी तो मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से चाकू, एक कट्टा और एक रिवॉल्वर बरामद की गई है।

जाँच में जुटी पुलिस

पुलिस ने जब आरोपियों से नाम पूछा तो उसने रोहित उर्फ बूला पिता हरिराम यादव निवासी डिरगुंवा, रामसिंह उर्फ कल्लन यादव निवासी डिरगुंवा और यशपाल परमार हैं। उसके पास से देशी कट्टा और कारतूस, जबकि यशपाल के पास से रिवॉल्वर मिली है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।