Niwari News: निवाड़ी में खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ मिले आदेश के बाद से ही खनिज विभाग एक्शन मोड में है। दो दिन पहले ही विभाग से अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की थी। सोमवार को फिर खनिज अधिकारियों ने अवैध परिवहन में लिप्त दो ट्रैक्टर, पांच डम्पर और एक ट्रक को जब्त किया है।
निवाड़ी में लगातार बढ़ रहे अवैध खनन के मामलों को देखते हुए, जिला कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन पर खनिज विभाग द्वारा पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लगातार अपराधियों के खिलाफ कारवाई भी हो रही है। आज प्रतापपुरा औद्योगिक क्षेत्र में खनिज अधिकारियों ने सख्त कारवाई की।

इस मिशन में खनिज अधिकारी पंकज ध्वज मिश्रा, खनिज निरीक्षक अजय मिश्रा, बृजेश कुमार अहिरवार, सैनिक शिवम शुक्ला और शोभाराम शामिल रहें। इस दौरान दो ट्रैक्टर, पांच डम्पर, एक 10 चक्का वाहन और एक 18 चक्के का ट्रॉला जब्त किया है। इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने वाहनों को नाराई पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया है।
निवाड़ी से आशीष दुबे की रिपोर्ट