Sat, Dec 27, 2025

Niwari News : अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
Niwari News : अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

Niwari Suicide News : आजकल के युवाओं में सहनशक्ति बिल्कुल ही खत्म हो चुकी है। युवा मानसिक तनाव में रहते हैं और हाल ही बिना सोचे समझे आत्महत्या जैसा कदम उठा कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लेते हैं। ऐसे ही मामला मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगा ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवक ने फांसी क्यों लगाई यह पता नहीं चल सका है।

यह है मामला

बता दें कि पृथ्वीपुर के वार्ड नंबर 14 के विंदपुरा गुरार में रहने वाले सुरेंद्र यादव नाम के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुरेंद्र ने खेत के पास एक मैदान में लगे पेड़ पर देर रात मोटे रस्से से फंदा बनाकर फांसी लगाई है। गांव के ही किसी युवक ने सुरेंद्र को फंदे पर पाया और परिजनों को सूचना दी।

पुलिस जांच में जुटी

परिजनों की सूचना के आधार पर पृथ्वीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मृतक के परिजनों से भी बातचीत कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।