Mon, Dec 29, 2025

Niwari: बारिश से निवाड़ी का हाल हुआ बेहाल, पुलिस थाने से लेकर दुकनों में भरा पानी, लोग परेशान

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
Niwari: बारिश से निवाड़ी का हाल हुआ बेहाल, पुलिस थाने से लेकर दुकनों में भरा पानी, लोग परेशान

निवाड़ी, मयंक दुबे। निवाड़ी (Niwari) का बारिश ने निवाड़ी का बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है । जिससे प्रशासन की पोल भी खुलकर सामने आ गई है। दरअसल अगर आप पुलिस थाना जा रहे है तो अपने साथ नाव जरूर ले जाएं, क्योकि पुलिस थाने का विशाल परिसर इन दिनों बना हुआ है तालाब ! जहां खुद कार्यालय कर्मी दफ्तर तक पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है।

Read also… जबलपुर पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव, पार्टी कार्यकर्ताओं से की बात, 23 जुलाई को लेंगे समीक्षा बैठक

जी हां हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश के निवाड़ी थाना जिला मुख्यालय पर स्थित थाना कोतवाली की, जहां गुरुवार को हुई झमाझम बारिश के चलते पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण थाना परिसर के सभी कमरों में पानी भरा हुआ है। जो दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे यह कोई तालाब हो। थाने के हालात यह है कि यहां कार्यरत पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पैंट को घुटनो तक चढाकर बमुश्किल किसी प्रकार थाने तक पहुंच पा रहे है। इसके साथ ही बैंक भवन सहित एसडीओपी कार्यालय में भी बरसात का पानी भर गया है। इसके अलावा पर्यटन स्थल ओरछा मंदिर परिसर के सामने स्थित दुकनों में भी पानी भर गया है, जिससे जहां दुकानदार पानी को पेरशान रहे। एक जोरदार बारिश ने निवाड़ी के हालत ऐसे हो गए लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। साथ ही एक बारिश ने प्रशासन की पोल खोल कर दी है।