भाजपा नेत्री रोशनी यादव की कमलनाथ के साथ वायरल फोटो बनी चर्चा का विषय

Published on -

NIWADI NEWS-पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पौत्र वधु व भाजपा नेत्री रोशनी यादव की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ऐसे में उनके इस दावे को बल मिल गया है कि परिस्थिति चाहे कुछ भी हो वह निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व रोशनी यादव ने खुले तौर पर चुनाती दी थी कि वो जनता के हितों के लिए निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ेगी।

फोटो ने मचाई सनसनी 
सोशल मीडिया पर रोशनी यादव की कांग्रेस नेताओं के साथ लगातार वायरल हो रही तस्वीरों ने सियासी महकमों में हलचल पैदा कर दी है। रोशनी इसके पूर्व में भी कई बार आगाह कर चुकी है और बोल चुकी है कि जनता के हितों और उनकी सेवा के लिए उसे निर्दलीय भी चुनाव लड़ना पड़ा तो वो लड़ेगी। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनकी वायरल फोटो ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ने को तैयार है। प्रेसवार्ता में उन्होंने खुले तौर पर एलान किया था कि वो जनता की आवाज पर निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ेगी।

रोशनी ने किया ऐलान 

कांग्रेस में जाने के कयास के मामले में रोशनी यादव ने कहा कि कयास तो अनायास लगते ही है। एक कविता के माध्यम से उन्होंने कहा कि गर्म तपती दोपहर है नारियों की जिन्दगी, एक पथरीली डगर है नारियों की जिन्दगी। सदा सदा नारियों की जिंदगी ही दांव पर लगती है। रोशनी यादव ने कहा कि मैं निवाड़ी विधानसभा की बेटी और बहन हूं इसके नाते विधानसभा की लाज व आन इस बेटी पर टिका हुआ है। यहां की महिलाओं व बेटियों का साफ कहना है कि दीदी आपको इस बार निवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ना है। नारी सम्मान के लिए और नारी की लाज बचाने के लिए मुझे चुनाव लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी स्पष्ट बोल चुकी हूं कि मैं चुनाव लडूंगी और आज भी अपने वादे पर अड़ी हूं। कोई पार्टी टिकट नहीं दे तो निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से चुनाव लडूंगी। कमलनाथ के साथ वायरल फोटो पर रोशनी यादव ने कहा कि कमलनाथ और शिवराज सिंह मेरे पिता तुल्य है पारिवारिक सम्बंध है, उनके साथ कई फोटो वायरल हो सकते है, उनसे कई बार मुलाकात की है। शीर्ष नेतृत्व है और उन्होंने एक पिता के समान अच्छा मार्गदर्शन दिया है, यदि इस बेटी से कुछ उम्मीद कर आशीर्वाद देंगे तो मैं उस पर खरा उतरूंगी।

 

 कोई भी कांग्रेस में आए स्वागत पर टिकट की शर्त नही चलेगी 
वहीं निवाड़ी जिले के कांग्रेस प्रभारी दामोदर यादव ने इस मामले में साफ कह दिया है कि बाहर का कोई भी आना चाहे आए बस उसकी छवि जनता में खराब ना हो। अगर वह टिकट की तर्ज पर आ रहा है तो उसी दिन उसे नोटिस पकड़ा दिया जाएगा, क्योंकि यह पूरे देश में हो रहा है। उन्होंने कहा कोई भी नेता भाजपा से कांग्रेस में इस तर्ज पर आ रहा है कि उसे टिकट मिलेगा तो वह गलत आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ मठाधीश है जो बड़े नाम है जिस पर भाजपा गर्व करती है वो भी पार्टी में आना चाहते है। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर यह तय हुआ है कि जो पार्टी में आना चाहता है और उसकी छवि जनता में अच्छी है तो उसे ले लो लेकिन उन्हें टिकट का आश्वासन कोई भी नेता नहीं देगा। उन्होंने कहा कि टिकट जमीन से निकलेगा आसमान से नहीं निकलेगा क्योंकि इसका परिणाम 2018 में आ चुका है, आसमान के टिकट के चक्कर में 20-25 सीट हार गए थें।

मची खलबली 

रोशनी के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद भाजपा में  तो खलबली थी ही लेकिन अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनके वायरल फोटो ने जिले के कांग्रेस नेताओ में भी खलबली पैदा कर दी है पिछले कई वर्षों टिकट की बाट जोहे कांग्रेस का जमीनी कार्यकर्ताओ को एक बार फिर यह डर सताने लगा है कि कहीं इस बार भी बाहरी प्रत्याशी को टिकट न मिल जाए और उनका यह दर्द सोशल मीडिया पर दिखाई भी देने लगा है।

ओरछा से आशीष दुबे की रिपोर्ट 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News