कोरोना कर्फ्यू के बीच पुलिस ने शादी में जाने से रोका तो धरने पर बैठा परिवार

निवाड़ी, मयंक दुबे। कोरोना महामारी के बीच शादियों का भी मौसम है। शासन प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि शादी में गाइडलाइन के अनुसार ही सीमित संख्या में मेहमान शामिल हों। वहीं परमिशन लेने के बाद ही शादी होने सहित कई अन्य नियम भी लागू किए गए हैं। लेकिन अब भी लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि शादी समारोह में जाने से जरूरी है कोरोना से खुद को बचाना। ऐसा ही एक मामला सामने आया निवाड़ी में, जहां एक परिवार कोरोना कर्फ्यू के बावजूद शादी में जा रहा था और पुलिस के रोकने पर उन्होने वहीं धरना दे दिया।

मध्यप्रदेश में चार राज्यों की बसों पर लगा प्रतिबंध बढ़ा, इस तारीख तक नहीं होगा आवागमन

Continue Reading

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।