भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना का प्रकोप (corona havoc) अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में बढ़ते हुए कोरोना मामले (corona cases) को देखकर लॉकडाउन को लेकर अटकले लगाई जा रही थी, जिससे आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह द्वारा साफ कर दिया गया। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में अभी कोई लॉकडाउन (lockdown) नहीं लगाया जाएगा। वहीं प्रेदश के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, MPBSE ने स्पष्ट रुप से कह दिया है कि इस साल छात्रों को कोई सामान्य पदोन्नति (general promotion) नहीं दी जाएगी। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Educational Minister Inder Singh Parmar) ने राज्य में सामान्य पदोन्नति ( General Promotion ) की सभी संभावनाओं को खारिज कर दिया है और कहा है कि सामान्य पदोन्नति ( General Promotion )की अनुमति से शिक्षा का स्तर प्रभावित होगा, जिसका असर बच्चों के भविष्य पर पड़ेगा।
आगे इंदर सिंह परमार ने प्रदेश के अन-एडेड प्राइवेट स्कूलों के एसोसिएशन और सीबीएसई स्कूलों के सहोदया ग्रुप के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए कहा कि राज्य जल्द ही कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने पर भी विचार कर रहा है। हालांकि,अभी तक स्कूलों को दोबारा खोलने की तारीख तय नहीं की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कक्षा 6 से 8 के लिए फिर स्कूल खोलने को लेकर चर्चा की जाएगी।
स्कूल खोलने के फैसले को लेकर शिक्षा मंत्री का कहा है कि सरकारी स्कूलों को खोलना जरुरी है क्योंकि वहां निजी स्कूलों की तरफ ऑनलाइन क्लास का संचालन करना संभव नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई में नुकसान हो रहा है। शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि सरकारी स्कूलों में सुविधाओं की कमी के कारण छात्रों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है, जिससे इन छात्रों का भविष्य बाधित हो सकता है।
वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित किया गया है कि स्कूल छात्रों से ट्यूशन फीस वसूल सकते हैं, जब तक कि सरकार यह घोषणा नहीं करती कि कोरोनोवायरस महामारी खत्म हो चुकी है। ट्यूशन फीस में अन्य प्रमुखों जैसे पुस्तकालय प्रभार, प्रयोगशाला शुल्क और कंप्यूटर शुल्क की फीस शामिल नहीं होगी। इसके अलावा, स्कूल शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए फीस में वृद्धि नहीं कर सकते हैं। बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10-12 वीं परीक्षा 2021 सिलेबस को लगभग 30 प्रतिशत घटा दिया है, ये फैसला कोरोना महामारी के चलते हुई पढ़ाई में नुकसान के मद्देनजर लिया गया है।