अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर बताये नशे से होने वाले नुकसान, दिलाई शपथ

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस यानि इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग अब्यूस एन्ड इलिसिट ट्रैफिकिंग (International Day Against Drug Abuse Illicit Trafficking) के मौके पर ग्वालियर में भी कार्यक्रम आयोजित किये गए।  कार्यक्रम में नशामुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों और समाज के लोगों को  नुक्सान बताये गए और नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।

26 जून को हर साल दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस अर्थात इंटरनेशनल डे अगेन्स्ट ड्र्ग अब्यूस एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग (International Day Against Drug Abuse Illicit Trafficking) मनाया जाता है, ग्वालियर में भी जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नशा निषेध दिवस मनाया गया। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के दौरान व्यक्ति नशे से कैसे दूूर रहे इस उद्देश्य को लेकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....