भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय एवं पंचायत चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के अभियान में अब तक करीब डेढ़ हजार हथियारों के अलावा सात करोड़ से अधिक की अवैध शराब भी जब्त की जा चुकी है।
पंचायत एवं नगरीय निकाय आम चुनाव-2022 के तहत प्रदेश में कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी है। राज्य में अब तक 1473 गैर लाइसेंसी हथियार जब्त जबकि 2 लाख 58 हजार 131 लाइसेंसी हथियार जमा किए जा चुके हैं। एक लाख 89 हजार 833 व्यक्तियों के विरुद्ध सीआरपीसी की निवारक धारा के तहत कार्रवाई की गई है। अब तक 24 हजार 6 गैर जमानती वारंट भी जारी किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़े … Pitbull ने मालकिन को नोंच-नोंच कर मार डाला, टहलाने के दौरान किया हमला
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि एक जून से 11 जुलाई 2022 तक प्रदेश में 64 हजार 773 लीटर शराब जब्त की गई है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 7 करोड़ 7 लाख 99 हजार 344 रुपये है।