फाइब्रोसिस का शिकार हुआ था हाथी गणेश, ढाई घंटे की सर्जरी के बाद निकाली गांठ

पन्ना, भारत सिंह यादव। पन्ना टाइगर रिजर्व में 28 वर्षीय नर हाथी गणेश के अगले बाएं पैर में फाइब्रोसिस हो गया था। फाइब्रोसिस के कारण पिछले 15 दिनों से हाथी के पैर में फुटबॉल के आकार की गांठ बन गई थी। पैर में सूजन आ जाने के कारण गणेश को चलने फिरने में दिक्कत हो रही थी। बुधवार को हाथी के पैर की ढाई घंटे तक सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने बताया कि हाथी की सर्जरी सफलतापूर्वक हुई सर्जरी कर हाथी को ठीक कर दिया गया है। हाथी की फाइब्रोसिस की समस्या दूर करने के लिए एसडब्ल्यूएफएच जबलपुर की टीम और पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने मिलकर इस फुटबॉल नुमा आकृति की शल्यक्रिया की। यह ऑपरेशन ढाई घंटे चला।

यह भी पढ़ें…Singrauli : दर्ज रिपोर्ट से गायब ट्रैक्टर मालिक का नाम, सवालों के घेरे में खुटार पुलिस की कार्रवाई !

पूरी तरह स्वस्थ है गणेश
फील्ड डायरेक्टर का कहना है कि हाथी के आगे वाले बांए पैर में फुटबाल के आकार की गांठ निकल आई थी। जिसका इलाज किया जा रहा था। लेकिन चलने-फिरने में परेशानी होने और तकलीफ बढ़ने पर पार्क प्रबंधन ने सर्जरी से गांठ निकालने का निर्णय लिया। सफल सर्जरी के बाद हाथी को होश में लाया गया, उसे ड्रिप चढ़ाई गई, हाथी गणेश अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है। इस हाथी की समुचित देखरेख आवश्यक उपचार जारी रहेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur