धार, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मांडू (Mandav) में इन दिनों सीताफल (Sitaphal) की बहार सबसे ज़्यादा देखने को मिलती है। दरअसल मध्य प्रदेश के धार जिले में सबसे ज्यादा सीताफल की बिक्री होती है। दूर दूर से लोग यहां बड़े- बड़े और स्वादिष्ट सीताफल खरीदने के लिए आते हैं। कहा जाता है कि यहां के सीताफल का स्वाद लोग कभी नहीं भुला पाते हैं। क्योंकि यहां के सीताफल स्वादिष्ट होने के साथ ही काफी बड़े और गर वाले होते हैं। वैसे तो आज तक अपने हरे रंग के सीताफल देखें होंगे। लेकिन अब बाजार में जामुनी रंग और अंदर से सफेद और गुलाबी रंग के सीताफल भी आने लग गए है।
ये भी पढ़ें –अब खराब सड़कों पर हुई दुर्घटना के जिम्मेदार होंगे अधिकारी, जारी हुआ सर्कुलर
अभी इन सीताफलों को पहली बार देख कर लोग हैरान रह गए है। इन दिनों ये चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि आजतक लोगों के कभी भी ऐसे रंग के सीताफल नहीं देखें है। इसको लेकर मगन बाबर ने बताया है कि उनके बगीचे में एक पेड़ है जिसमें इस तरह के सीताफल उग रहे हैं। ये अंदर से बेहद ही स्वादिष्ट और मीठा निकल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद अभी तक इस तरह का कोई फल नहीं देखा है। पहली बार ऐसा फल देखने को मिला है। वहीं लोग इस सीताफल को देख कर कह रहे है कि पहली बार इस तरह के रंग का सीताफल देखा है।
Sitaphal खाने के फायदे –
- स्वस्थ वजन के लिए
- अस्थमा के लिए
- हार्ट अटैक के खतरे को रोकने के लिए
- पाचन स्वास्थ्य के लिए
- डायबिटीज के उपचार में
- ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए
- कोलेस्ट्रोल को कम करने में
- एनीमिया को ठीक करने में