Pravasi Bharatiya Sammelan : इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर रहवासी और प्रशासन को काफी ज्यादा उत्सुकता है। इस सम्मेलन में करीब 3000 से 4000 तक प्रवासी भारतीय शामिल होने वाले हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति भी इस सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे। सभी के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। वहीं मेहमानों के आतिथ्य के लिए भी काफी तैयारियां की जा रही है। सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि इंदौर के प्रसिद्ध मंदिरों का आशीर्वाद प्रवासी मेहमान अपने साथ लेकर जाएंगे।
जी हां सभी प्रवासी मेहमानों को इंदौर के रणजीत हनुमान, खजराना गणेश, अन्नपूर्णा मंदिर की सिद्धि दी जाएगी। जो वह अपने साथ ले जा सकेंगे साथ ही मेहमानों को खजराना गणेश मंदिर में प्रसाद का पैकेट, दुपट्टा, खजराना गणेश का फोटो और सिद्धि सूत्र दिया जाएगा। ऐसा ही रणजीत हनुमान और अन्नपूर्णा मंदिर में भी किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष काउंटर बना कर तैयार किया जाएगा। जहां सभी मंदिरों की जानकारी दी जाएगी और पूजा की भी जानकारी दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, खजराना गणेश मंदिर के पुजारी द्वारा बताया गया है कि प्रवासी भारतीयों के लिए फिलहाल एक हजार विशेष दुपट्टे बनवाए गए हैं। साथ ही लड्डू प्रसाद के पैकेट और गणेशजी की तस्वीरें भी उन्हें दी जाएगी। ये प्रसाद का पैकेट 250 ग्राम का होगा। खास बात ये है कि मंदिर आने वाले मेहमानों के लिए मंदिर में हेल्प डेस्क बनाई जाएगी जहां वह जानकारी ले सकते हैं और कार्यकर्त्ता उन्हें दर्शन करवाएंगे।
रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी का कहना है कि मेहमानों के लिए विशेष प्रसाद पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें भगवान की तस्वीर के साथ बेसन के लड्डू , मालानुमा दुपट्टा और अभिमंत्रित रक्षासूत्र दिया जाएगा। पैकेट बनाने में 450 रुपये का खर्च आ रहा है। खास बात ये है कि प्रवासी मेहमानों से रणजीत हनुमान जी की खास पूजा-अर्चना करवाई जाएगी। ऐसा ही अन्य मंदिरों में भी किया जा रहा है। सभी जगह की सिद्धि और प्रसाद प्रवासी मेहमानों को दिए जाएंगे।