ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल (JAH Gwalior) में इलाज करवा रहा गंभीर बीमार बंदी (Prisoner) जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया, वे एक बार पहले भी फरार हो चुका है जिसके बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया था, आज शनिवार को फिर ये बंदी (Prisoner) सुरक्षा में तैनात जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। जेल अधीक्षक ने लापरवाही के चलते जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें – Shivraj-Scindia के रद्द दौरे पर सियासत, पवैया का ट्वीट चर्चा में, कांग्रेस ने भी ली चुटकी
ग्वालियर सेन्ट्रल जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू (Gwalior Central Jail Superintendent Manoj Kumar Sahu) ने बताया कि सागर से ग्वालियर इलाज के लिए भेजे गए गंभीर बीमार बंदी (Prisoner) मोहन का जयारोग्य अस्पताल में पिछले एक महीने से इलाज चल रहा था। उसे टीबी की बीमारी है और खून की उल्टियां करता है। इलाज के दौरान उसकी सुरक्षा में जेल प्रहरी तैनात थे आज शनिवार को सुबह 5 से 6 बजे के बीच बंदी (Prisoner) मोहन जेल प्रहरी पंकज अग्रवाल को चकमा देकर फरार हो गया। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर जेल प्रहरी पंकज अग्रवाल को निलंबित कर दिया है।
ग्वालियर सेन्ट्रल जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू (Gwalior Central Jail Superintendent Manoj Kumar Sahu)ने बताया कि बंदी (Prisoner) मोहन दुष्कर्म का आरोपी है , वो गंभीर बीमार है , उसे खून की उलटी होती है जिसके इलाज के लिए दिसंबर में भी बंदी (Prisoner) को जयारोग्य अस्पताल (JAH Gwalior) में भर्ती कराया गया था, लेकिन वो अस्पताल से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने पकड़कर जेल भिजवा दिया था। थोड़े दिन बाद वो जेल में फिर खून की उलटी करने लगा तो उसे फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ एक महीने से बंदी का इलाज चल रहा है। ग्वालियर सेन्ट्रल जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू (Gwalior Central Jail Superintendent Manoj Kumar Sahu) ने बताया कि बंदी (Prisoner) की पत्नी मां और बच्चे भी इलाज के दौरान अस्पताल के बाहर मौजूद थे लेकिन बंदी (Prisoner) मोहन ने इनकी भी चिंता नहीं की और फरार हो गया। उन्होंने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है पुलिस फरार बंदी (Prisoner) की तलाश कर रही है।