दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के बीच राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ रही हैं। इसी के चलते लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने दमोह पहुंचकर देर शाम जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
ये भी देखें- Sex Racket: होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में 8 गिरफ्तार, कई सामान भी जब्त
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में कोरोना के 25 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। यानी दमोह जिले में 25 एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं परिवार कल्याण आयुक्त ने यहां पर निरीक्षण करते हुए ऑक्सीजन प्लांट के साथ नवीन कोविड आईसीयू के साथ विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही अनेक दिशा निर्देश भी दिए। कोरोना तीसरी लहर को देखते हुए दमोह में एहतियात की अत्यावश्यकता है। ऐसे में बढ़ रहे मरीजों के चलते अब सरकार द्वारा और भी ज्यादा तेजी के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।