Indore News : इंदौर में अब 4 जगहों पर होगी जनसुनवाई, हेल्प सर्विस से जुड़ने के लिए इस नंबर पर करें मैसेज

Published on -
indore news

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जनता की सहूलियत और परेशानियों को देखते हुए अब हर मंगलवार चार जगहों पर जनसुनवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि लोग अपनी परेशानियों और शिकायत लेकर सही समय पर उन जगहों पर पहुंच सकते हैं। अगर आप किसी वजह से परेशान है और प्रशासन से उसके शिकायत करना चाहते हैं तो आप मंगलवार के दिन उन चार जगह पर आसानी से जा सकते हैं। आज हम आपको वहां का टाइम और कुछ डिटेल्स बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बेहद जरूरी है चलिए जानते हैं।

इंदौर हेल्प सर्विस से जुड़ें

जानकारी के मुताबिक, इंदौर हेल्पलाइन सर्विस से भी जोड़ सकते हैं। इसके माध्यम से आप अपनी शिकायत व्हाट्सएप पर लिखकर भेज सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप ग्रुप में भी जोड़ना चाहते हैं तो आप इंदौर हेल्पलाइन सर्विस के नंबर पर मैसेज कर के उनसे बोल सकते हैं। वह आपको ग्रुप में जुड़ने के लिए ग्रुप के लिंक भेज देंगे। ग्रुप में जुड़ने के लिए आपको इस नंबर 9522902253 पर मैसेज करना होगा।

कलेक्टर कार्यालय

कलेक्टर इलैया राजा टी प्रति मंगलवार सुबह 11 बजे यहां जनता की परेशानियां सुनते हैं।

नगर निगम

निगम कमिश्नर हर्षिता सिंह प्रति मंगलवार सुबह 11 बजे से निगम से जुड़ी समस्याओं पर जनता से सीधे संवाद करती हैं।

पुलिस थाना

पलासिया पर कमिश्नर कार्यालय में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर अपराध संबंधी परेशानियों पर सीधे बात करते हैं।

यूनिवर्सिटी

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आरएनटी मार्ग रीगल के कार्यालय में कुलपति रेणु जैन छात्रों और पैरेंट्स की परेशानियां खुद सुनती हैं।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News