MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Raisen News : तेज आंधी से गिरा कच्चा मकान, मासूम बच्ची समेत 4 की मौत, CM ने जताया दुख

Published:
Raisen News : तेज आंधी से गिरा कच्चा मकान, मासूम बच्ची समेत 4 की मौत, CM ने जताया दुख

रायसेन, दिनेश यादव। रायसेन जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम चंदन पिपलिया में एक घटना ने सभी का दिल दहला दिया है यहां एक कच्चे मकान छप्पर सहित दीवार गिरने से 1 साल की मासूम बच्ची सहित चार सदस्यों की दुखद मौत हो गई। हादसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त कर मुआवजा राशि देने का ऐलान कर जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- Mandi Bhav: 27 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

दरअसल चंदन पिपलिया गांव में अहिरवार समाज के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत तेज आंधी, तूफान, पानी के कारण कच्चा घर गिरने से हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे निर्माणाधीन मकान के कारण परिवार के सदस्य बाजू में बने कच्चे छप्पर वाले मकान में निवास कर रहे थे इसी दौरान तेज आंधी तूफान और पानी के चलते मकान सहित दीवार भरभरा कर घर में मौजूद सदस्यों के ऊपर गिर गई।

यह भी पढ़ें- Indore News : मतदाताओं का अनूठा विरोध, मांगें पूरी नहीं तो वोट नहीं

इस हादसे में चार सदस्यों की मौत हो गई वहीं चार अन्य सदस्य घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। मृतकों में 1 साल की मासूम बच्ची पूर्वी सहित रितिक लगभग 5 वर्ष, संध्या 8 वर्ष, नवयुवक अखिलेश 22 वर्ष शामिल हैं। वहीं इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है। सीएम ने ट्वीट के माध्यम से इस घटना पर दुख व्यक्त कर मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि देने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए है। वहीं मकान क्षति का आकलन के बाद मुआवजा राशि देने की बात सीएम द्वारा की गई है फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दुख का माहौल पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें-