कम्प्यूटर बाबा ने अवैध रैत खनन करते चार पोकलेन, जेसीबी और डम्पर कराया जब्त

Published on -

दिनेश यादव| रायसेन। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन फिर भी रेत का अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन बंद होने का नाम नहीं ले रहा| वहीं प्रदेश के नदी न्यास के अध्यक्ष और महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा एक्शन में नजर आ रहे हैं| कंप्यूटर बाबा शनिवार को जिले के उदयपुरा और बरेली थाना क्षेत्र की रेत खदानों का निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान पहले कंप्यूटर बाबा उदयपुरा बोरास की नर्मदा रेत खदानों का निरीक्षण करने पहुंचे यहां पर कंप्यूटर बाबा के पहुँचने की सूचना लगने पर पहले ही खदानों से अवैध रेत उत्खनन करने गए वाहन रफूचक्कर हो गए और कंप्यूटर बाबा के निरीक्षण करके जाने के कुछ देर बाद ही बेखौफ रेत माफिया  बोरास स्थित नर्मदा रेत खदान पहुंचे और उत्खनन चालू कर दिया| वही बीती देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए रायसेन जिले के बरेली थाना क्षेत्र के अलीगंज नर्मदा नदी स्थित सिवनी घाट पर अवैध रूप से खनन करते चार पोकलेन, एक जेसीबी और डम्पर को पकड़ा और पंचनामा बनवाकर उन्हें पुलिस प्रशासन के हवाले किया। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। फिलहाल अलीगंज सिवनी घाट पर बरेली एसडीएम बृजेंद्र सिंह रावत स्थानीय प्रशासन और माइनिंग विभाग की टीम नर्मदा नदी मैं अवैध रेत उत्खनन करते पाए गए चार पोकलेन मशीन एक जेसीबी सहित एक डंपर को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कम्प्यूटर बाबा शनिवार को रात करीब 12 बजे पुलिस बल के साथ अलीगंज के पास नर्मदा नदी के सिवनी घाट पहुंचे। वे करीब तीन किलोमीटर पैदल चलकर यहां पहुंचे थे। इस दौरान सिवनी घाट पर कई वाहन रैत का अवैध खनन कर रहे थे। भारी पुलिस बल को देखते हुए खनन में जुटे लोग तो भाग गए, लेकिन इस दौरान पुलिस ने कम्प्यूटर बाबा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चार पोकलेन, एक जेसीबी मशीन और एक डम्पर को जब्त किया। पकड़ी गई मशीनों की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। कम्प्यूटर बाबा ने जब्त वाहनों का पंचनामा बनवा कर उन्हें पुलिस के हवाले किया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News