राज्यपाल करेगें इमलिया गोंडी गाँव में अन्न योजना का शुभारंभ , आदिवासी परिवार में भोजन भी करेगें

Updated on -
mp governor

रायसेन,दिनेश यादव। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल 07 अगस्त को गौहरगंज तहसील के इमलिया गोंडी गाँव पहुँचेगे, राज्यपाल यहां प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे, राज्यपाल सुबह 10 बजे इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे, और कार्यक्रम में अपना उदबोधन भी देंगे, कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल आदिवासी परिवार कुँवर सिंह उईके के घर दोपहर का भोजन करेगे ,राज्यपाल के इस कार्यक्रम को लेकर प्रशसन ने भी खासी तैयारियां की है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पीएम मोदी 07 अगस्त से अन्न उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत गरीबों को 10-10 किलो मुफ्त अनाज दिया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अन्न उत्सव का आनलाइन उद्‌घाटन करेंगे। अन्न उत्सव की शुरुआत मध्यप्रदेश से होगी जहां राज्य के चार करोड़ 89 लाख 89 हजार 855 हितग्राहियों को मुफ्त अनाज दिया जायेगा। उत्सव के दौरान प्रदेश के 25 हजार से अधिक पीडीएस दुकानों से मुफ्त राशन बांटा जायेगा।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ही अन्न उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य योजना के प्रति आम लोगों को जागरूक करना है। मध्यप्रदेश में वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News