रायसेन। दिनेश यादव |जिले के नूरगंज थाना क्षेत्र के झिरी ग्राम में बेतवा नदी के उद्गम स्थल के आस पास के अतिक्रमण को हटाने पहुंची वन विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने वाहनों व अमले पर पथराव कर दिया | लोगों के विरोध के बीच प्रशासन ने अतिक्रमण पर जेसीबी चला दी|
जानकारी के मुताबिक झिरी में पुजारी द्वारा वन विभाग की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के दौरान आज सुबह विवाद की स्थिति निर्मित हो गई| इस दौरान पथराव होने और उसके बाद गोली चलने की बात सामने आई| हालाँकि वाहनों पर पथराव होने की बात कलेक्टर ने स्वीकार की है लेकिन गोली चलने की घटना से इंकार किया है |
कलेक्टर के मुताबिक मंदिर और उद्गम स्थल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है लेकिन जो अवैध निर्माण था उसे तोड़ दिया गया| रातापानी अभ्यारण क्षेत्र में जरी बहेड़ा गांव में बसपा नदी के उद्गम स्थल के पास पुजारी गोकुल दास द्वारा एक बड़े सेठ का निर्माण कर लिया गया था सूचना के मुताबिक यहां कार्रवाई किए जाने के दौरान गांव वालों ने विरोध किया और ग्रामीणों ने वाहनों पर पथराव कर दिया