Tue, Dec 30, 2025

Transfer : कलेक्टर का एक्शन, नायब तहसीलदार को मिली नवीन पदस्थापना

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
Transfer : कलेक्टर का एक्शन, नायब तहसीलदार को मिली नवीन पदस्थापना

रायसेन, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले (Raisen District) में पदस्थ एक नायाब तहसीलदार का महिला पटवारी (Patwari) के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल (Audio Viral)  हुआ था। इस वायरल ऑडियो में साहब महिला पटवारी से रंगीन मिजाजी में बात करते नजर आ रहे थे। जिसपर अब रायसेन कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाही की है। दरअसल अवधेश यादव का तबादला (transfer) रायसेन किया गया है।

Read More : नए वैरिएंट से लड़ने की तैयारी, कोविशील्ड बनेगी बूस्टर डोज! DCGI की मांगी गई मंजूरी

बरेली में पदस्थ नायब तहसीलदार अवधेश यादव का विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसके चलते रायसेन कलेक्टर ने कार्यवाही करते हुए अवधेश यादव को बरेली तहसील से हटाकर जिला रायसेन स्थानीय निर्वाचन शाखा में अस्थाई रूप से पदस्थ किया गया है।

Read More: Audio Viral: नायब तहसीलदार की महिला पटवारी से मन की बात-“इतना तो बीवी से भी नहीं खुला”