मध्यप्रदेश के राजगढ़ की श्रीकृष्ण गौशाला में ठंड की वजह से दो दिन में 20 गाय और बछड़ो की मौत

Published on -

Rajgarh Shri Krishna Gaushala : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर की श्री कृष्ण गोशाला में पिछले दो दिनों में 20 गायों व बछड़ो की मौत हो गई । गौशाला में पड़े गायों के शवो का वीडियो भी सामने आया है। गौशाला के चौकीदार का कहना है कि ठंड और गौशाला में संख्या से अधिक होने से गायो की मौत गई है। गौ शाला का वीडियो सामने आने के बाद अब पूरे जिले में हड़कम्प मचा हुआ है।

मध्यप्रदेश के राजगढ़ की श्रीकृष्ण गौशाला में ठंड की वजह से दो दिन में 20 गाय और बछड़ो की मौत

श्री कृष्ण गौशाला के अंदर जगह जगह पड़े गायों के शव

राजगढ़ जिले के ख़िलचीपुर नगर में कृषि उपज मंडी के पीछे स्थित श्री कृष्ण गौशाला के अंदर जगह जगह गायों के शव पड़े हुए है। जिसका वीडियो सामने आने के बाद जब हमारी टीम इस गौशाला में पहुची । जहा पता चला कि ठंड और क्षमता से अधिक गायों के होने से इस गौशाला में पिछले दो दिनों में 20 गायों की मौत हो गई। ये आंकड़े आपको हम नही वल्कि वो बता रहे है जो इन गायों के शवों को नगर व गौ शाला से उठाने का काम करते है , गायों के शव उठाने वाले डूंगर नामक युवक का कहना है कि पिछले दो दिनों में 20 गायों की मौत हुई है और उनके शवों को हमने ही उठाया है।

वीडियो वायरल सच आया सामने 

वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आने वाली इस गौ शाला के चौकीदार रतनलाल ने बताया कि श्रीकृष्ण गौशाला में 550 गाये दर्ज हैं। लेकिन आसपास के गांवों के ग्रामीण अपनी फसलों को बचाने के लिए उनके गांवों के आसपास की गायों को यह गौशाला में लाकर छोड़ कर चले जाते है , अगर वह मना करते है तो ग्रामीण उनसे विवाद करते है। जिसके चलते गौशाला में कुल दो हजार से अधिक गाय रहती है , जबकि गौशाला की क्षमता 550 गाय की है । गाय अधिक होने से ठंड के कारण और एक दूसरे के ऊपर चढ़ने से गाय दब जाती है। जिसकी वजह से गायों की मौत हो रही है। गौशाला में गाय की मौत के बाद गायों को खिलचीपुर नगर के बड़े मेले के ग्राउंड में फिकवाया जा रहा है।लेकिन अब सवाल यही की आखिर इन गायों की मौत का जिम्मेदार कौन है ।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News