राजगढ़ में मिले डेल्टा वेरिएंट के 4 मरीज, बढ़ती भीड़ से मंडराने लगा कोरोना खतरा

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। राजगढ़ (Rajgarh) जिले में कोरोना के नए म्यूटेशन डेल्टा वेरिएंट (Delta Varian) का खतरा मंडराने लगा है। नए भेजे गए 15 सैंपल में 4 डेल्टा वेरिएंट पाए जाने के बाद फिर सख्ती नहीं बढाई तो आने वाले दिनों में बढ़ती भीड़ के कारण कोरोना का खतरा फिर से मंडराने लगेगा। पिछले दिनों राजगढ़ जिले में आ रहे कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों के 15 सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजे थे। ताकि नए मरीजों में उनके वैरिएंट का पता लगाया जा सके। इनमें से 4 मरीजों में डेल्टा वायरस का वैरिएंट मिला है।

यह भी पढ़ें…नेमावर हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा- मंत्री कमल पटेल

अनलॉक (unlock) के साथ ही राजगढ़ जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में लगातार भीड़ बढ़ रही है। हालांकि अभी रोजाना जिले में दो से तीन पॉजिटिव मरीज निकल रहे है जो जिले की जनसंख्या के अनुसार 0 प्रतिशत की श्रेणी में ही है परन्तु इन पॉजिटिव निकले 15 सैम्पलों में 4 डेल्टा वेरिएंट निकलना किसी बड़े खतरे से कम नही है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur