राजगढ़ के पिपल्या रसोड़ा में 05 साल की मासूम बोरवेल में गिरी, निकालने के प्रयास जारी

Published on -

Rajgarh Girl Fell into Borewell : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पाँच साल की मासूम बोरवेल में गिर गई है, बताया जा रहा है कि बच्ची बोड़ा थाना क्षेत्र के पिपल्या रसोड़ा में बोरबेल में गिरी है।  घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू के लिए टीम पहुंच गई है, बच्ची बोरवेल में करीबन 30 फीट पर अटकी है, बच्ची का नाम माही है, और वह पटाड़िया गांव की रहने वाली है, माही अपने पिता के साथ मामा के घर पिपल्या रसोड़ा आई थी जहां मामा के खेत में खुदे बोर में खेलते खेलते गिर गई।

सीएम शिवराज ने दिए निर्देश 

मौके पर जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुँच गई है, बोर के अंदर से माही के रोने की आवाज आ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा गांव के बोरवेल में गिरी बच्ची का संज्ञान लिया है, मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है, जिला प्रशासन की टीम मौके पर है और बच्चे की रेस्क्यू करने का काम प्रारंभ हो गया है, मुख्यमंत्री कार्यालय राजगढ़ जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News