लापता बच्ची को नहीं ढूंढ पाई पुलिस, परिजनों का चक्काजाम, सांसद से लगाई गुहार

राजगढ़| मध्यप्रदेश के राजगढ़ में 20 दिन से लापता सात वर्षीय बच्ची का जब पुलिस सुराग नही लगा पाई तो आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे 12 पर चक्का जाम कर हंगामा कर दिया| वही जाम में फंसे राजगढ़ सांसद रोडमल नागर मौके पर पहुचे तो बच्ची के माता पिता ने हाइवे पर भाजपा सांसद के पैर में गिरकर अपनी बच्ची की वापसी की गुहार लगाई ।

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ के NH 12 पर आज अम्बेडकर नगर के सेकड़ो गुस्साये ग्रामीणों ने हाथ मे लाठियां लेकर हाइवे पर जाम करते हुए हंगामा कर दिया । जिसके बाद तकरीबन एक से डेढ़ किलोमीटर का जाम दोनों और लग गया इस मामले की सूचना जैसे ही प्रशासन को लगी वह आनन-फानन में एसडीओपी ओर पुलिसबल मौके पर पहुच गए|

बताया जा रहा है कि नरसिंहगढ़ तहसील के समीप गाँव अम्बेडकर नगर से 20 दिन पहले 7 वर्षीय बच्ची चांदनी लापता हो गई थी , बताया जा रहा है कि लापता बच्ची के माता पिता खेत पर गए थे , जिसके बाद चांदनी अपने पड़ोस में खेल रही थी ,जहा से वो लापता हो गई ,जब परिजन खेत से रात को लौटे तो बच्ची नही मिली| जिसकी गुम होने की सूचना बच्ची के परिजनों ने नरसिंहगढ़ थाने में की थी|

लापता बच्ची परिवार के लोग गाँव के ही कैलाश जोशी नाम के ब्यक्ति पर बच्ची के अपहरण की आशंका जता रहे है । वही मौके पर पहुचे राजगढ़ सांसद ने लोगों को 7 दिन में बच्ची का पता लगाने का पुलिस की ओर से आश्वासन देकर जाम खोलने की मांग की जिसके बाद ग्रामीणों ने 8 दिन का समय प्रशासन को लड़की को ढूंढ कर लाने के लिए दिया है अगर इस दौरान पुलिस द्वारा लड़की को ढूंढ कर नहीं लाया जाता है तो ग्रामीणों द्वारा 8 दिन बाद पुनः नेशनल हाईवे नंबर 12 को जाम कर दिया जाएगा , बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है ।।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News