राजगढ़| मनीष सोनी| मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में शुक्रवार देर रात को लगी आग में 2 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. ओर हद तो तब हो गई जब सूचना देने के 2 घंटे बाद भी दमकल गाड़ी नहीं पहुंची, आग बुझाने के लिए आसपास के लोग कड़ी मशक्कत करते रहे ,हालांकि आग लगने की सूचना पर खिलचीपुर एसडीएम प्रवीण प्रजापति तत्काल मोके पर पहुच गए थे ।
खिलचीपुर झालावाड़ नाके पर स्थित मेडिकल स्टोर व टायर की 2 दुकानों में में शुक्रवार देर रात को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई | जिसमें दो दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं सूचना देने के 2 घंटे बाद भी दमकल गाड़ी नहीं पहुंच पाई, जिन दुकानों में आग लगी है , वो मेडिकल की दुकान रिहान खान की थी | वही टायर की दुकान नावेद शब्बीर की थी| दोनों दुकानों में आग की तेज लपटे दिख रही थी | इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान की आशंका है| स्थानीय लोगों के अनुसार, एक दुकान में लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया| पहले तो स्थानीय लोगों ने आग लगते देख प्रशासन को सूचना दी लेकिन सूचना के 2 घण्टे बाद दमकल वाहन पहुचा अपने स्तर पर लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे|