RAJGARH NEWS : राजगढ़ जिले के पचोर में शुक्रवार की रात फ़िल्मी स्टाइल में व्यापारी का अपहरण किया गया था। जिसका शव शनिवार सुबह 4 बजे लीमाचौहान थाना क्षेत्र में भ्याना संडावता के बीच से शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी। हत्या और शव बरामदगी के बाद पुलिस ने अब तक छह आरोपी अभिरक्षा में लिए है। इनमें से चार आरोपी किराए के मकान में एवं दो आरोपी अतिक्रमण में मकान बनाए हुए है। पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता देखकर दोनों आरोपी के मकान चिन्हित किए है। इनमे एक आरोपी व्यापारी के यहां पूर्व में कर्मचारी था। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी को एक माह पूर्व में दस लाख रुपए की डिमांड के साथ धमकी मिली थी।
व्यापारी का रात में हुआ था अपहरण
पचोर थाना क्षेत्र में देहरीबामन गांव से आ रहे व्यापारी राधेश्याम गुप्ता (60) का शुक्रवार की रात अपहरण हो गया था। स्कार्पियो में सवार चार लोगों ने एक्टिवा से पचोर आ रहे व्यापारी का रात 8 बजे अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना रात को दस बजे पुलिस को मिली, उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पड़ी एक्टिवा को अभिरक्षा में लेकर मौका मुआयना किया। इस दौरान पुलिस को एक मोबाइल सड़क किनारे मिला, जो सम्भवतः व्यापारी और अपहरणकर्ताओं के बीच हुई छीनाझपटी के दौरान एक आरोपी का गिर गया होगा।
रात में ही आरोपी हिरासत में
पुलिस ने मोबाइल की डिटेल अनुसार सबसे ज्यादा बात किससे हुई यह पड़ताल की। रात में ही 11 बजे आरोपी रोहित वैष्णव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। युवक रोहित से पूछताछ में मोहित शर्मा नामक युवक को रात में ही अभिरक्षा में लिया और उससे भी पूछताछ की। पुलिस ने मृतक का शव बरामद करने के बाद अब तक आरोपी आकाश नायक, विकास रुहेला, रोहित वैष्णव को अभिरक्षा में लिया है। मुख्य आरोपी मोहित शर्मा और राकेश सेन अभी फरार है, जिसके लिए पुलिस लोकेशन के आधार पर उज्जैन गयी है। बताया जा रहा है, कि घटना का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी राकेश सेन पिता मांगीलाल सेन मृतक की दुकान पर पूर्व में काम करता था। मृतक के पास रोजाना लाखों के लेन देन को देखकर ही उसने अपहरण की योजना बनाई थी।
सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चला धरना
मृतक के शव बरामदगी की सूचना के बाद पहले पचोर के सभी व्यापारी संगठनों ने बाजार बंद की घोषणा की और 11 बजे धरने के लिए थाने पर पहुंचे। व्यापारियों के पहुंचने की सूचना के बाद भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के मोहन गुप्ता एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता, नपा अध्यक्ष विकास करोड़िया, विधायक कुंवर कोठार भी थाने का घेराव करने पहुंचे। इसी दौरान कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक गिरीश भंडारी, ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, राजगढ़ विधायक बापूसिंह तंवर, सारंगपुर के पूर्व विधायक कृष्णमोहन मालवीय, महिला कांग्रेस नेता नीलू दुबे सहित सैकड़ों कांग्रेसी नेता भी धरना देने थाने के सामने बैठ गए। तीन आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना के भाजपा और व्यापारी प्रकोष्ठ ने एसडीओपी जोइसदास और थाना प्रभारी डीपी लोहिया की बात से संतुष्ट होकर धरना खत्म कर दिया, लेकिन कांग्रेसी नेता थाना प्रभारी के निलंबन की मांग को लेकर अड़े रहे।
एडीएम और एडिशनल एसपी ने समझाया तो भी नहीं माने
हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे अतिरिक्त कलेक्टर शिवनारायण मंडराह और एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद ने कांग्रेसी नेताओं को खूब समझाया लेकिन धरना खत्म नहीं किया गया। मृतक का दाह संस्कार के बाद मृतक का बेटा राजेश गुप्ता ज़ब धरने में पहुंचा और थाना प्रभारी के सामने उससे पूछा गया की दस लाख की डिमांड और धमकी मिलने पर आवेदन किसे दिया गया और किससे बात हुई थी। तब फरियादी युवक ने बताया की पुलिस कर्मियों से ही बात हुई थी थानाप्रभारी के पास वो नहीं गया था। तब कांग्रेस ने धरना खत्म किया।
जेसीबी से तोड़ा एक आरोपी का मकान
हत्या के मास्टर माइंड राकेश सेन पिता मांगीलाल सेन का मकान पुलिस ने प्रशासन के सहयोग से तोड़ दिया है। पचोर थाने पर हंगामा बढ़ते देख एसडीओपी जोइसदास और तहसीलदार रितेश जोशी के निर्देश पर तहसीलदार के साथ तलेन थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती और सारंगपुर थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय पचोर के वार्ड 3 में स्थित मुख्य आरोपी राकेश सेन के मकान पर पहुंचे, जहां पंचनामा बनाकर मकान का सामान नपाकर्मियों द्वारा बाहर करवाया एवं तोड़ने की कार्रवाई की। पुलिस ने जेसीबी की मदद से आरोपी का मकान धाराशाही कर दिया। थाना प्रभारी डीपी लोहिया ने बताया की अभी उनकी टीम बचे हुए आरोपियों को खोजने उज्जैन गयी हुई है। पुरे मामले का खुलासा रविवार को किया जाएगा।
राजगढ़ से जितेन्द्र राठौर की रिपोर्ट