राजगढ़, मनीष सोनी। राजगढ़ में सड़क पर बैठी गाय को बचाने में सड़क हादसा हो गया, हादसे में एक तेज रफ्तार कार सड़क पर बैठी गाय को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलटती हुई सड़क के निचे एक खेत मे बने कुएं में जा गिरी इस हादसे में कार के साथ कुएं में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। इस पूरी घटना का दर्दनाक पहलू एक और भी है जब दोनों दोस्तों के शव कुएं से निकाले गए तो दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम रखा था। परिजनों की माने तो तीनों आपस में बहुत गहरे दोस्त थे और हमेशा साथ रहते थे, घटना के बाद जब कुएं से दोनों दोस्तों के शव निकाले गए तो एक-दूसरे के हाथों में हाथ पकड़ा देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा, देखिए जारी सूची
राजगढ़ से तीन किलोमीटर दूर खुजनेर रोड पर बरखेड़ा गाँव के समीप बंजारे की टापरी के यहां करीब देर रात 12:30 पर एक तेज रफ्तार i20 कार राजगढ़ की और से खुजनेर की तरफ जा रही थी, जिसमे राजगढ़ के तीन दोस्त सवार थे सड़क पर बैठी गाय के झुंड को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित हो गई और दो गाय को टक्कर मारने के बाद पलटने लगी कार पलटते समय कार चला रहा एक युवक राहुल जोशी नीचे नाले में जा गिरा वही, कार में सवार दो युवक लेखराज व लखन कार के साथ खेत मे बने 40 फिट गहरे कुएं में जा गिरे।
पुलिस विभाग में तबादले, देखिए लिस्ट
घटना को देख आस पास के खेत मे सिचाई कर रहे लोगो ने पुलिस को हादसे की सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां सड़क पर दो मवेशी मरे पड़े थे और नाले के यह राहुल जोशी घायल अवस्था मे पड़ा तड़प रहा था, पुलिस को लोगो ने बताया कि कार में कुछ लोग सवार है जो कार के साथ कुएं में डूब गए है, कुएं में पानी अधिक होने के कारण पुलिस ने मोके पर जेसीबी मशीन व पानी की मोटर से कुएं का पानी निकालने की कोशिश की गई ,बाद में रेस्क्यू करने के लिए क्रेंन को बुलाया गया, करीब 4 घण्टे चले रेस्क्यू में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आसपास के लोगो की मदद से कार के साथ दो युवकों के शव बाहर निकाले, इस हादसे में राजगढ़ निवासी और बजरंग दल के विभाग सहसंयोजक लेखराज सिसोदिया एवं हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री लखन नेजर की दर्दनाक मौत हो गई ,वही तीसरा युवक राहुल जोशी को गंभीर चोट लगने पर जिला चिकित्सालय राजगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौप दिया है, वही राजगढ़ पुलिस इस हादसे में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।