राजगढ़ में बोले उच्च शिक्षा मंत्री, बगैर परीक्षा के हम अंक सूची देने वाले नहीं

Amit Sengar
Published on -

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बुधवार को संत रविदास की जयंती पर शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने उच्च शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री मोहन यादव सारंगपुर पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की साथ में सांसद श्री रोडमल जी नागर एवं कार्यकर्ता गण मौजूद थे डॉ मोहन यादव ने कहा कि कोरोना के दौरान देश में पहला राज्य मध्यप्रदेश रहा, जिसमें हम अपनी परीक्षा कराएंगे, चाहे ओपन बुक प्रणाली से कराएं कोरोना की पहली और दूसरी लहर में हमने कहा था कि हम बिना परीक्षा के अंकसूची देने वाले नहीं हैं। चाहे हमें ओपन बुक परीक्षा करवाना पड़े।

यह भी पढ़े…MPSC 2022 : 292 पदों पर निकली भर्ती, 7 मार्च तक करें आवेदन, जाने पात्रता और नियम

उच्च शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री ने बताया की कोरोना काल में पहली और दूसरी लहर में भी हमने कहा चाहे जो हो जाए, चाहे हमें ओपन बुक परीक्षा करवाना पड़े, लेकिन बगैर परीक्षा के हम अंक सूची देने वाले नहीं हैं। हर राज्य पहले चिल्लाया, हम तो जनरल प्रमोशन देंगे। मुझे इस बात का संतोष है कि देश में पहला राज्य मध्यप्रदेश रहा, जिसने कहा – हम अपनी परीक्षा कराएंगे, चाहे ओपन बुक प्रणाली से कराएं।

यह भी पढ़े…MPPSC MPTET के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, 2 मार्च से शुरू होगी प्रक्रिया, जल्द करे आवेदन

दरअसल हमने दोनों बार परीक्षा कराई और अब हमने कहा चाहे जो हो जाए, उच्च शिक्षा की व्यवस्था के अंतर्गत डिग्री की महत्व का स्थापित करना है तो हमको यह सरलता वाले रास्ते पकड़ने की आवश्यकता नहीं, हमारी पढ़ाई की हमारी डिग्री की महत्वता होनी चाहिए, इसलिए हम ऑफलाइन परीक्षा कराएंगे और मुझे संतोष है कि हमने ऑफलाइन परीक्षा का निर्णय किया। जो सेमेस्टर की अभी तक हमारी परीक्षा हुई हैं, पूरे प्रदेश में सफलता के साथ वह परीक्षा हुई है, उसमे कहीं कोई दिक्कत नहीं आई।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News