MP News : राष्ट्रगान के समय खड़े नहीं हुए सांसद, Video हुआ वायरल

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। राष्ट्रगान (national anthem) किसी भी देश की आत्मा मानी जाती है। राष्ट्रगान के समय खड़े होना, राष्ट्रगान के प्रति आदर समर्पित करना है। इसी बीच मध्य प्रदेश (MP) से एक ऐसा वाकया सामने आया है। जिसको देखकर देश प्रेमियों का सर झुक जाएगा। हाल ही में मप्र के राज्यपाल (MP Governer) मंगूभाई छगनभाई पटेल (Mangubhai Chhaganbhai Patel) राजगढ़ प्रवास पर आए। उनके स्वागत में गीलाखेड़ी नामक गाँव मे कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जहां राष्ट्रगान (national anthem) की धुन पर सभी अधिकारी जनप्रतिनिधि सावधान मुद्रा में खड़े रहे। वहीं राष्ट्र के प्रति समपर्ण की दुहाई देने वाले सांसद रोड़मल नागर (roadmal nagar) ने इस दौरान खड़े होना भी मुनासिब नही समझा। इसका वीडियो सोश्यल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi