Wed, Dec 31, 2025

राजगढ़ में पुलिस की कार्रवाई, 1 लाख के नकली नोट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Written by:Harpreet Kaur
Published:
राजगढ़ में पुलिस की कार्रवाई, 1 लाख के नकली नोट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। राजगढ़ (Rajgarh) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां 2 हजार के नकली नोट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की है और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें… शामगढ़ : पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए बच्चों की पहल, बनाये 580 सीड्स बॉल

राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया। दोनों युवक ने पुलिस की गाड़ी देखकर भागने का की कोशिश की, उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवक को पकड़ लिया। वहीं पकड़े गए युवकों से पूछताछ की गई तो युवकों ने अपना नाम रामचंद्र सोंधिया और शंकर सोंधिया बताया। जिसके बात दोनों की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर दोनों के पास से दो 2 हजार के 25-25 नकली नोट मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपियों की बाइक को भी बरामद कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर वह यह नकली नोट कहां से लाए।