Rajgarh News : राजगढ़ में टेंट हाउस के गोदाम में बुधवार को दोपहर 12 बजे भीषण आग लगने से दहशत फैल गई । इस दौरान राजगढ़ की फायर बिग्रेड की गाड़ियों के आग बुझाने की कोशिश की, गोदाम में रखा करोड़ो का टेंट हाउस का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि आग किन कारणों से लगी है, इसका पता फिलहाल नही चला है। संभावना व्यक्त की जा रही है, कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, राजगढ़ के खिलचीपुर रोड पर NH 52 पर स्थित मिडवे होटल के सामने स्थित दीपक टेंट हाउस के गोदाम में बुधवार की दोपहर 12:00 बजे के लगभग गोदाम के अंदर से आसमान की ओर ऊंचा धुंआ उठते दिखाई दिखा, देखते ही देखते टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग की लपटे निकलने लगी । जिसके कारण शहर में दहशत फैल गई । भीषण आग की लपटों को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी और लोग आग को बुझाने का प्रयास करने लगे । आग की लपटों को बढ़ता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। टेंट हाउस गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिये प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ी, तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
2 करोड़ का हुआ नुकसान
बताया जा रहा है, कि दीपक टेंट हाउस में आज सुबह शादी का सीजन शुरू होने से एक मुनीम और तीन कर्मचारी टेंट हाउस के समान की रिपेयरिंग कर रहे थे। तभी टेंट हाउस के गोदाम के पीछे वाले कमरे में रखे रजाई गद्दे में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। कर्मचारी आग बुझाते इससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद कर्मचारी जैसे तैसे अपनी जान बचाकर बाहर निकले। आग का काला धुआं निकलता देख राजगढ़ नगर के करीब 20 युवा मौके पर पहुँचे और आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दे दी और आग बुझाने के लिए मशक्कत करने लगे करीब आधे घंटे बाद राजगढ़, खिलचीपुर खुजनेर और ब्यावर से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। करीब 2:30 बजे टेंट हाउस में लगी आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक टेंट हाउस गोदाम में रखा सामान जल कर राख हो चुका था। दुकान मालिक की माने तो आग लगने की घटना में करीब 2 करोड़ से ऊपर का नुकसान हुआ है। घटना के बाद राजगढ़ सांसद रोडमल नागर मौके पर पहुंचे और टेंट हाउस मालिक हर्ष विजयवर्गीय को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।
राजगढ़ से जितेन्द्र राठौर की रिपोर्ट