राजगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक! पक्षियों की मौत से दहशत

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट| देश भर में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की दस्तक से हड़कंप के बीच मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में पक्षियों की मौत से दहशत का माहौल बन गया है| यहाँ बुधवार को तालाब के पास पक्षियों की मौत से जुड़ा मामला सामने आया है| राजगढ़ पशु चिकित्सालय विभाग की टीम मरे हुए पक्षियों को अपने साथ ले गई| इन पक्षियों की मौत का कारण पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है| जिले के आसपास के जिलों में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत की पुष्टि होने के बाद आज राजगढ़ जिले में पक्षियों के शव मिलने के बाद ,इस पक्षियों की मौत को भी बर्ड फ्लू से जोड़कर देखा जा रहा है , जिसको लेकर लोगो मे दहशत है ।

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील में पक्षियों की अचानक मौत हो गई| बताया कि नरसिंहगढ़ के पास स्थित तालाब के समीप पक्षियों के शव पड़े मिले ,जिससे आस पास के गाँव मे हड़कम्प मच गया| पक्षियों की मौत की सूचना के बाद पशुचिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर पहुच कर मरे हुए पक्षियों को अपने साथ ले गई|. इन पक्षियों की मौत का कारण पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.ओर कही बर्ड फ्लू से इनकी मौत तो नही हुई है इसको लेकर मरे हुए पक्षियों के सेम्पल लेकर जाँच के लिए भोपाल भेजने की बात कही है । जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पक्षियों की मौत का कारण पता चल सकेगा|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News